ब्रिक्स सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के शहर कजान पहुंच चुके हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर कजान ही क्यों? लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर कजान क्यों है भारत के लिए इतना महत्वपूर्ण? आखिर क्या है ऐसा खास इस शहर में जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं. इस लिए की भारत की ओर से कजान में वाणिज्य दूतावास खोला जा रहा है. पीएम मोदी ने रूस की दो दिवसीय यात्रा के दौरान मास्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करेगें और इस दौरान घोषणा की कि भारत रूसी शहरों कजान और एकातेरिनबर्ग में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा.विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को रूस के साथ मजबूत और गहरी साझेदारी बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया.” उन्होंने बताया कि कजान और एकातेरिनबर्ग में दो नए भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का निर्णय लिया गया है, जिससे लोगों के बीच संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा .