जम्मू कश्मीर के अनन्त नाग के कोकरे नाग मै एक आतंकी एनकाउंटर में देश के दो जवान शहीद हो गए और दो नागरिक घायल हुवे जिस मै एक नागरिक की मौत हो गई। जिस के बाद उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया उस इलाके में अतंगबादी की अंधा धुंध इधर उधर फायरिंग मैं दो नागरिक घायल हुवे जिस मै एक की जान चली गई उस इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था फिलहाल जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को देखते हुए और 15 अगस्त मैं कोई आतंकी हमला ना हो जिसके लिए जम्मू कश्मीर मैं सुरक्षा बड़ा दी गई है।