उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा ज़िलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, इसके अलावा चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.अगले कुछ महीने पहले भी इस तरह आतंकियों आोर सेना की बीच जम्मु-कश्मीर में मुठभेड़ हुआ था जिसमे कइ आतंकी मारे गए थें बिते सोमवार को भी जम्मु-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के केत्सुन के जंगली इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकी को मार ढेर कर दिया था, जबकि एक आतंकीयो का मुठभेड़ हुइ इलाके में फंसे होने की आशंका मिली थी तो सुरक्षाबलों ने आतंकी की तलाश शुरू कर सर्च अपरेशन चालाया था.अगले कुछ दिनों मे लगातार आतंकी हमंला हुये जिसमे कइ आतंकीयो को सुरक्षाबलों मार गिराए ।