देश के प्रधानमन्री नरेन्द्र मोदी ने पोखरन से देशवासीआो को बाताते हुये काहा की अब भारत आत्मनिर्भर बन गया हे , टैंकों, लड़ाकू जहाजों की गर्जना से गूंजा पोखरन प्रधानमन्री मोदी के सामने स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पोखरण में तीनों सेनाओं की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन देखा तीनों सेनाओं के लाइव फायर और युद्धाभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के समन्वित प्रदर्शन को ‘भारत शक्ति’ का नाम दिया गया रक्षा क्षेत्र में भारत की ‘आत्मनिर्भरता’ के इस प्रदर्शन को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय भी शामिल थे इस दौरान पीएम ने कहा कि आज हमने यहां अपनी तीनों सेनाओं के जो पराक्रम देखा आसमान में ये गरजना, जमीन पर ये जाबाजी, चारों दिशाओं में गूंजता ये विजय घोष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 12 मार्च को राजस्थान के पोखरण में तीनों सेनाओं की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन देखा तीनों सेनाओं के लाइव फायर और युद्धाभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के समन्वित प्रदर्शन को ‘भारत शक्ति’ का नाम दिया गया आौर भारतीय थल सेना, भारतीय जल सेना और वायु सेना ने लगभग 50 मिनट तक युद्धाभ्यास करके मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत निर्मित हथियारों का प्रदर्शन किया इस अभ्यास के दौरान भारत में निर्मित हथियार प्रणालियां, अर्जुन टैंक, धनुष होवित्जर, तेजस लड़ाकू विमान और एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की क्षमताओं का भी प्रदर्शन हुआ पीएम ने कहा, कि कल ही भारत ने एमआईआरवी तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया. दुनिया में बहुत कम देशों के पास यह उन्नत तकनीक है. यह रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है.